संदेश

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

चित्र
शब्द उत्पत्ति दीपावली शब्द की उत्पत्ति  संस्कृत  के दो शब्दों 'दीप' अर्थात 'दिया' व 'आवली' अर्थात 'लाइन' या 'श्रृंखला' के मिश्रण से हुई है। कुछ लोग "दीपावली" तो कुछ "दिपावली" ; वही कुछ लोग "दिवाली" तो कुछ लोग "दीवाली" का प्रयोग करते है । यहाँ यह जान लेना जरूरी है कि प्रत्येक शुद्ध शब्द का प्रयोग उसके अर्थ पर निर्भर करता है । शुद्ध शब्द "दीपावली" है , जो 'दीप'(दीपक) और 'आवली'(पंक्ति) से मिलकर बना है । जिसका अर्थ है 'दीपों की पंक्ति' । 'दीप' से 'दीपक' शब्द की रचना होती है । 'दिवाली' शब्द का प्रयोग भी गलत है क्योंकि उपयुक्त शब्द 'दिवाली' है । 'दिवाली' का तो इससे भिन्न अर्थ है । जिस पट्टे/पट्टी को किसी यंत्र से खींचकर खराद सान आदि चलाये जाते है ,उसे दिवाली कहते है  इसका स्थानिक प्रयोग  दिवारी  है और ' दिपाली'-'दीपालि'  भी । दीपावली का बिगड़ा हुआ रूप 'दीवाली' है दिवाली नहीं;  परंतु विशुद्ध एवं उपयुक्त शब्द दीपावली ह